नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने शनिवार को वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी आक्रमण को "स्पष्ट अमेरिकी आक्रामकता" बताते हुए कड़ी निंदा की।

पार्टी के पोलित ब्यूरो के यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इस सैन्य कार्रवाई ने दिसंबर के शुरू में घोषित अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2025 के "असली चेहरे" को उजागर किया है। पार्टी वेनेजुएला में विभिन्न स्थानों पर बमबारी करके अमेरिकी आक्रामकता की स्पष्ट कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है। बयान में संप्रभु राष्ट्रों में विदेशी सैन्य हस्तक्षेप का विरोध दोहराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित