श्रीगंगानगर, सितम्बर 28 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में भगतसिंह की जयंती के अवसर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और इसके सहयोगी संगठनों ने रविवार को स्थानीय रविंद्र पथ पर स्थित भगतसिंह चौक में भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर आयोजित सभा में माकपा और इसके संगठनों के कई वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा किए, जिसमें शहीद भगतसिंह के आदर्शों और उनके क्रांतिकारी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष दुर्गा स्वामी ने कहा कि हाल के वर्षों में भगतसिंह के विचारों को कमजोर करने की कोशिशें हुई हैं, लेकिन माकपा और इसके संगठन उनके विचारों को नई ताकत और ऊर्जा देने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवा वर्ग को भगतसिंह की विचारधारा से जोड़ने पर बल दिया और कहा कि वर्तमान समय में उनकी क्रांतिकारी सोच और बलिदान की भावना को अपनाना बेहद जरूरी है।
सभा में वरिष्ठ माकपा नेता भूरामल स्वामी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष वकीलसिंह, सीटू नेता वी.एस. राणा, कामरेड हरकेवलदीप सिंह, धान मंडी मजदूर यूनियन केसाधूराम, ट्रैक्टर ट्राली यूनियन के प्रधान प्रकाश, रेलवे माल गोदाम मजदूर यूनियन के गुरतेजसिंह और जिला अभिभावक संघ के बॉबी पहलवान सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित