तिरुवनंतपुरम , जनवरी 10 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व विधायक एस राजेंद्रन केरल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।

तीन बार के देवीकुलम विधायक के भाजपा में शामिल होने से केरल की राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव आ सकता है, जहां कि राजनीति में पारंपरिक रूप से वामपंथी और कांग्रेस-नेतृत्व वाला मोर्चे हावी रहे हैं।

इडुक्की जिले के प्रमुख नेता श्री राजेंद्रन की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर बातचीत हो चुकी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बातचीत निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है और केंद्रीय नेतृत्व से सलाह-मशविरे के बाद औपचारिक घोषणा हो सकती है। अगर तय हो जाता है तो मुन्नार में बैठक हो सकती है, जो राजनीतिक रूप से संवेदनशील इलाका है। यहां श्री राजेंद्रन को खासकर बागान मजदूरों और पहाड़ी इलाकों के निवासियों के बीच जमीनी स्तर पर समर्थन हासिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित