नेल्लोर , दिसंबर 02 -- आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में मादक पदार्थ तस्करों के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में मंगलवार को बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
माकपा ने नेल्लोर जिले के प्रजा नाट्यमंडली ग्रामीण सचिव पेंचलैया की हत्या के विरोध में नेल्लोर जिले में बंद का आह्वान किया था। माकपा , टीडीपी, वाईएसआरसीपी, सहित अलग-अलग दलित संगठनों ने बंद को समर्थन दिया।
विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान शहर में गांधी मूर्ति से बस स्टेशन तक एक बड़ी रैली निकाली। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाथों तख्तियां पकड़ी हुई थीं और नारे लगाए।
उल्लेखनीय है कि माकपा कार्यकर्ता पेंचलैया ने गांजा पीने के खिलाफ एक अभियान में युवाओं को इसके बुरे असर के बारे में जागरूक करना शुरू किया था। इससे गुस्साए कुछ तस्करों ने यहां कल्लूरुपल्ली हाउसिंग कॉलोनी में पेंचलैया को रोककर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने पेंचलैया की हत्या के सिलसिले में एक महिला कामाक्षी समेत कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित