बीजापुर , अक्टूबर 02 -- बीजापुर जिले के थाना उसूर क्षेत्र के ग्राम पुजारीकांकेर में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना बुधवार रात लगभग 09:00 बजे की है।
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि माओवादियों के एक समूह ने ग्रामीण मड़कम भीमा के घर पर धावा बोलकर उन पर मुखबिरी का आरोप लगाया और उसे घर से बाहर निकालकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
थाना उसूर में प्राप्त सूचना की पुष्टि के बाद मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना स्थल पर टीम भेजकर जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित