नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महिला पर्वतारोहण अभियान (माउंट नून) का भव्य 'फ्लैग-इन' समारोह आज बल मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जनसंपर्क अधिकारी कमलेश कमल ने शनिवार को बताया कि बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अभियान दल की साहसी हिमवीरांगनाएं इस समारोह में शामिल हुईं। बल के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने अपने संबोधन में बताया कि सहायक सेनानी भनीता के नेतृत्व में 14 महिला पर्वतारोहियों के एक दृढ़ संकल्प वाले दल ने 14 अगस्त को लद्दाख स्थित 7,135 मीटर ऊँचे माउंट नून शिखर पर सफलतापूर्वक आरोहण किया था। महानिदेशक ने इस उपलब्धि को न केवल आईटीबीपी की पर्वतारोहण उत्कृष्टता की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बताया, बल्कि इसे देश में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा और प्रभावी कदम भी करार दिया है।
मुख्य अतिथि गोविंद मोहन ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इन साहसी पर्वतारोहियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने पर्वतारोहियों के साहस, दृढ़ संकल्प और अदम्य मनोबल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में आईटीबीपी हमेशा अग्रणी रहा है, और गृह मंत्रालय भविष्य में भी ऐसे साहसिक अभियानों और खेल गतिविधियों को पूरी तरह से प्रोत्साहित करता रहेगा।
यह समारोह आईटीबीपी की साहसिक परंपरा और पर्वतारोहण की उत्कृष्टता को एक नई ऊंचाई प्रदान करता है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित