कोटा , अगस्त 09 -- राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बच्चे को बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में सामने आया है कि नाबालिग बच्चे को उसकी मां ने ही अपने दो जानकारों की मदद से बेच दिया था। इसकी शिकायत बच्चे के दादा ने रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले मां और फिर एक दलाल को गिरफ्तार किया था।
थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने मंगलवार को बताया कि नाबालिग बच्चों को बेचने के मामले में कैलाशपुरी निवासी 22 वर्षीय राहुल अग्रवाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से कोटा और हाल करौली जिला निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति ने 19 जुलाई 2025 को मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि उसकी बहू तीन बच्चों (11 वर्ष लड़की, 10 एवं चार वर्ष के लड़के) सहित अपने मायके आकर रहने लगी है। उसने अपने दो जानकार प्रमोद और राहुल अग्रवाल की मदद से उनके चार वर्षीय पोते को जून 2025 में सवा लाख रुपये में बेच दिया है। उसका मूक-बधिर बेटा कोटा में ही अकेला रह रहा है, जिसके साथ भी कई बार मारपीट की जा चुकी है।
श्री मीणा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पहले मां और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया था। अब कार्रवाई करते हुए राहुल को भी गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित