देहरादून , नवम्बर 24 -- उत्तराखंड के टिहरी जिला स्थित मां कुंजापुरी धाम के दर्शन कर वापस आ रहे पर्यटकों का वाहन सोमवार को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चार महिलाओं और एक पुरुष यात्री सहित कुल पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 24 व्यक्तियों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है।

टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश के सदानंद आश्रम से मां कुंजापुरी के दर्शनों के लिए 29 यात्रियों का एक दल वाहन बस संख्या यूके 14 पीए 1769 से आज पूर्वाह्न पहुंचा। जहां दर्शन के बाद जब यात्री वापस आने को बस में बैठ गए तभी चालक ने बस को मुख्य सड़क पर लाने के लिए पीछे (बैक) किया। इसी दौरान, बस अनियंत्रित होकर पीछे खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि मौके पर ही पांच यात्रियों की मृत्यु हो गई। जिनकी पहचान अनीता (50) पत्नी नरेश चौहान , निवासी 222, द्वारिका दिल्ली, आशु त्यागी (51) पत्नी प्रदीप कुमार निवासी रणखंडी रोड, धलौला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, नमिता प्रबोध काले (58) निवासी 227, पुष्पक रामनगर कैम्पस यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र, अनुजा वेंकटरमन (48) पुत्री वेंकट, निवासी बंगलूरू और पार्थ सारथी मधुसूदन जोशी (70) पुत्र मधुसूदन जोशी, निवासी ईशावास्लयम खत्री पोल , बाजवाडा, बडोदरा, गुजरात के रूप में हुई।

श्री अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 29 पर्यटक सवार थे। जिनमें से पांच शव राहत दलों ने बरामद किए हैं। जबकि अन्य 24 घायलों को विभिन्न अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि, तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश, चार को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती किया गया है। इनके अलावा, 17 यात्री सामान्य अथवा मामूली घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून से संभागीय परिवहन विभाग की टीम भी दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पहुंच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित