देहरादून, सितंबर 29 -- देवभूमि उत्तराखंड के हर स्थान पर इस समय नवरात्र की भव्यता के साथ पूजा, उपवास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में हर छह माह की तरह उत्तरायण काली बाड़ी में मॉडल कॉलोनी आराघर में मां कालरात्रि सप्तमी की पूजा सोमवार प्रातः शुरू हुई। सभी भक्तों ने माँ को पुष्पांजलि अर्पित की और माँ से भविष्य की मंगल कामना की।
संस्था के संयोजक अधीर मुखर्जी ने बताया कि आज की पूजा अर्चना धर्मपुर से भाजपा के विधायक विनोद चमोली और उनकी पत्नी शशि चमोली ने सपरिवार संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की के। उन्होंने उत्तराखंड और सभी नागरिकों के लिए मंगल कामना की। साथ ही भंडारे के आयोजन में सेवा कर प्रसाद ग्रहण किया।
श्री मुखर्जी ने बताया कि संध्या में माँ की आरती और भजनों की धुनों पर, संस्था के बच्चों एवं कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य एवं गायन में अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिसमे "डोला रे डोला" में शिवाक्षी मुखर्जी और आशी मुखर्जी ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में आरएन मित्रा, अशोक कक्कड़, अरुणिमा घोष, शिवानी दत्ता, स्वप्ना गुहा, प्रोफेसर केपी सक्सेना, अरुणिता दास, लोखी मुखर्जी, मधुमिता दत्ता समेत सैकड़ो संस्था के सदस्य व भक्त उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित