वाराणसी , अक्टूबर 18 -- धार्मिक नगरी काशी में शनिवार को धनतेरस के महापर्व पर मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। भोर में आरती के बाद मंदिर के पट दर्शन के लिए खोल दिए गए। इस दौरान भक्तों में खजाना (सिक्के और लावा) भी वितरित किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए "शक्ति कमांडो" टीमों के साथ-साथ एंटी-ईव टीजिंग स्क्वॉड भी तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है।

मां अन्नपूर्णा के महंत शंकर पुरी ने बताया कि 18 से 22 अक्टूबर तक मां की स्वर्ण प्रतिमा सभी भक्तों को दर्शन देगी। वर्ष में केवल इन्हीं पांच दिनों में माता की स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन का अवसर प्राप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित