राजकोट , नवंबर 14 -- केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर राजकोट-पोरबंदर लोकल ट्रेन का शुभारंभ किया।
डॉ मांडविया ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजकोट और पोरबंदर के बीच दो नयी लोकल ट्रेनों की शुरुआत होने से सौराष्ट्र क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी और यात्रियों को अधिकतम सुविधा और सुलभ यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होंने एवं मंत्री अर्जुन मोढ़वाडिया ने राजकोट-पोरबंदर उदघाटन स्पेशल ट्रेन में राजकोट से बैठकर पोरबंदर तक की यात्रा की जहां उनका ट्रेन के मार्ग में आने वाले विभिन्न स्टोपेज पर स्थानीय प्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा स्वागत किया गया तथा नयी ट्रेन चलने की खुशी और आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जन संपर्क निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा किया गया।
श्री मांडविया, गुजरात के वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अर्जुन मोढ़वाडिया, सांसद पूनमबेन माडम, सांसद रामभाई मोकरिया तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा आज राजकोट रेलवे स्टेशन से राजकोट-पोरबंदर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने डॉ मांडविया, सांसद पूनमबेन माडम, सांसद रामभाई मोकरिया तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किये जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।
ट्रेन संख्या 59561/59562 राजकोट-पोरबंदर लोकल (प्रतिदिन): ट्रेन नंबर 59561 राजकोट-पोरबंदर लोकल 15 नवम्बर से प्रतिदिन राजकोट स्टेशन से सुबह 0835 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 1315 बजे पोरबंदर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 59562 पोरबंदर-राजकोट लोकल 15 नवम्बर से प्रतिदिन पोरबंदर से 1430 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 1855 बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 59563/59564 राजकोट-पोरबंदर लोकल (सप्ताह में पांच दिन): ट्रेन नंबर 59563 राजकोट-पोरबंदर लोकल 16 नवम्बर से सप्ताह में पांच दिन (बुधवार और शनिवार को छोड़कर) राजकोट स्टेशन से दोपहर 1450 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 2030 बजे पोरबंदर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 59564 पोरबंदर-राजकोट लोकल 15 नवम्बर से सप्ताह में पांच दिन (गुरूवार और रविवार को छोड़कर) पोरबंदर स्टेशन से सुबह 0750 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 1235 बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी।
उपरोक्त सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं में भक्तिनगर, रीबडा, गोंडल, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर, धोराजी, उपलेटा, पानेली मोटी, जाम जोधपुर, बालवा, काटकोला, वांसजालिया और राणावाव स्टेशनों पर रुकेंगी। इन सभी ट्रेनों के सभी कोच जनरल यानी अनारक्षित होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित