भोपाल , जनवरी 1 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है तथा मध्यप्रदेश में कृषि विकास की दर लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इस वर्ष को "किसान कल्याण वर्ष" के रूप में मना रही है। डॉ. यादव ने कहा कि नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवनरेखा है और माँ नर्मदा की कृपा से प्रदेश निरंतर समृद्ध हो रहा है, साथ ही कृषि उत्पादन में भी लगातार वृद्धि हो रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को खंडवा जिले के मोरटक्का में नर्मदा तट स्थित श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने नववर्ष के अवसर पर सपरिवार दर्शन कर पूजा-अर्चना की और उपस्थित नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मोरटक्का में स्थित राजराजेश्वरी सेवा भारती न्यास द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने न्यास द्वारा संचालित "कुपोषण मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत मातृ एवं शिशु आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण आहार सामग्री वितरित की। उन्होंने महिलाओं से चर्चा कर आरोग्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजराजेश्वरी सेवा भारती न्यास द्वारा निर्मित किए जा रहे वेद विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया और कार्यक्रम के दौरान कन्या-पूजन कर बालिकाओं को उपहार प्रदान किए।

कार्यक्रम में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित