महोबा , दिसंबर 14 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी पुलिस थाना परिसर में रविवार को पाईप लाइन रिपेयरिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक प्लम्बर की मौत हो गयी।

पुलिस उप अधीक्षक रविकान्त गौड़ ने बताया कि कस्बे के तिवारीपुरा का निवासी दिनेश जोशी (20) प्लम्बरिंग का कार्य करता था। पुलिस थाना परिसर में पानी की टंकी से निकली पाईप लाइन की रिपेयरिंग के लिए उसे बुलाया गया था। ऊंचाई पर रखी टंकी में काम करते समय प्लम्बर निकट से गुजरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गया।

उन्होने बताया कि मोके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने प्लम्बर को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया.लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर उच्च अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है और प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित