महोबा , नवम्बर 01 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खरेला क्षेत्र में शनिवार को दो युवकों की पानी से भरे चेकडेम में डूब गये। गोताखोर दल ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है जबकि दूसरे की खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एंचाना गांव की घटना में 24 वर्षीय सुरेश कुशवाहा ओर उसका दोस्त 26 वर्षीय रज्जू धुरिया दोपहर के समय निकट वर्ती देवली गाँव में महादेव मंदिर के पास सीहो नदी में बने चेकडेम में नहाने के लिए गए थे। बताते हैं कि एक दूसरे से आगे जाने की स्पर्धा में दोनों युवक चेकडेम के गहराई वाले हिस्से में जा पहुंचे और पानी में डूब गए। चेकडेम के पास मौजूद राजेंद्र नामक एक अन्य युवक ने उन्हें डूबते हुये देखा. तो आवाज लगा कर अन्य ग्रामीणों को बुलाया.उन्होने बताया कि सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार हेमकान्त त्रिपाठी व खरेला थानाध्याक्ष सुषमा चौधरी ने गोताखोर टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच दोनों युवकों की खोजबीन कराई. जिसमे कड़ी मशक्कत के बाद युवक सुरेश कुशवाहा का शव बरामद कर लिया गया लेकिन रज्जू धुरिया का कही कोई पता नहीं लगा। उसकी खोजबीन के लिए सर्च आपरेशन अभी जारी है।

मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाहर रहकर मजदूरी का काम करते थे. गत दिनों दीपावली के त्यौहार पर वे अपने घर आये थे। नायब तहसीलदार हेमकान्त त्रिपाठी ने बताया कि युवक सुरेश के बरामद शव का पुलिस ने पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित