महोबा , दिसंबर 02 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर कोतवाली में मंगलवार को पुलिस की पंचायत के दौरान एक महिला की संदिग्ध तरीके से मौत हो जाने से ह्ड़कंप मच गया। पीड़ित के परिजनों ने मामले में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये थाने के गेट पर धरना देते हुये राजमार्ग में जाम लगाया है।

पुलिस सूत्रो ने बताया कि ननोरा गाँव में कुशवाहा बिरादरी के दो परिवारों में हुये विवाद और मारपीट की घटना के सन्दर्भ में कार्यवाही करते हुये दोनों पक्षो के लोगो को कोतवाली में लाकर सुलह समझौते के लिए पंचायत कराई जा रही थी. इसी दौरान एक पक्ष से उमा कुशवाहा की सास ललतिया (52) अचानक अचेत हो गयी। उसे तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया मगर उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी।

पुलिस थाने में महिला की मौत अचानक कैसे हुयी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के खिलाफ हँगामा काटा। परिजनों ने पुलिस पर महिला को अभद्र व आपत्तिजनक शब्दों से गाली गलौज करने और उत्पीड़ित करने के आरोप लगाए और कोतवाली के बाहर कानपुर -सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में धरना देते हुये जाम लगाकर यातायात बाधित किया।

घटना की जानकारी मिलने पर महोबा मुख्यालय से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियो ने आक्रोशित परिजनों घटना की जांच का आश्वासन देकर शांत किया।पुलिस उप अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि महिला ललतिया की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित