महोबा , नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसे में तीन मासूम सगी बहनों की कुयें में गिरने से मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि आरी गाँव के अनुसूचित वर्ग के किसान रामलाल की तीनो बेटियां रुचि (8 वर्ष), दीक्षा (7 वर्ष) और पुष्पा (4 वर्ष)सोमवार को परिजनों के साथ खेतों की ओर निकली थीं। कहा जा रहा है कि दोपहर तक वे खेत में ही आसपास खेलती देखी गई, लेकिन फिर अचानक गायब हो गयी। काफी देर तक उनका कही पता न लगने ओर घर न लौटने पर ह्ड़कंप मच गया.परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की ओर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
उन्होने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने जिले की पांच थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ बालिकाओ की खोजबीन कराई। पूरी रात चली खोजबीन के उपरान्त मग़लवार को तड़के खेत के निकट स्थित एक कुएँ में तीनो बालिकाओ के शव पानी में उतराते हुये बरामद किये गए,जिन्हे ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया।
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि इस हृदयविदारक घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है तथा पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित