महोबा , दिसंबर 08 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की कुलपहाड़ पुलिस ने सोमवार को ढाई लाख रुपये से अधिक की नकली करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि बेलाताल रेलवे स्टेशन के निकट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पकड़ा गया, जिसकी तलाशी में दो लाख 62 हज़ार रूपये की नकली करेंसी बरामद की गयी। इसमें 200 रूपये के 684 ओर 100 रूपये के 1252 नोट शामिल थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान आरी गांव निवासी देवेंद्र अहिरवार (33) के रूप में हुयी है।

उन्होने बताया कि उक्त नकली करेंसी उसे अंकुल नामक व्यक्ति ने बाजार में खपाने को दी थी लेकिन उसके पहले ही वह पकड़ा गया। पुलिस अब अंकुल की तलाश में जुटी है। देवेंद्र को लेकर यह छानबीन भी की जा रही है कि वह नकली नोटों के कारोबार में कब से संलिप्त है। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित