महोबा, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में महोबा के बिजली घर में सोमवार को हुये एक हादसे में करंट लगने से दो अभियंता और एक संविदा कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। घायलो में एक की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रिफर किया गया है।

दक्षिणाचल विद्युत् वितरण निगम के अधिशासी अभियंता अमरीश बताया कि त्यौहारो के दृष्टिगत बिजली वितरण व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने हेतु फतेहपुर बजरिया स्थित 220 केविए पावर हाउस में टेक्निकल टीम द्वारा मेंटिनेन्स का कार्य किया जा रहा था। घटना के समय कर्मचारी लाइन का शट डाउन लेकर काम कर रहे थे लेकिन 132 केवीए की पनवाड़ी लाइन का ब्रेकर फंस गया और बंद पड़ी लाइन में करंट दौड़ गया जो हादसे का सबब बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित