पटना , अक्टूबर 17 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव इस बार के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से महुआ विधानभा सीट पर अपना 'तेज' दिखाने के लिये बेताब हैं।

वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा है। कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े लाल तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप ने राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से जीत हासिल कर अपनी सियासी पारी का शानदार आगाज किया था। इस चुनाव में राजद प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) उम्मीदवार रवीन्द्र राय को 28155 मतों के अंतर से पराजित किया था। इसके बाद वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनीं महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनें।

वर्ष 2020 के चुनाव में तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट की जगह समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से ताल ठोंका। इस चुनाव में राजद उम्मीदवार तेज प्रताप का मुकाबला उस समय विधायक रहे जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रत्याशी और सियासी पिच पर जीत की 'हैट्रिक' जमाने की कोशिश में लगे राजकुमार राय से हुआ। तेज प्रताप यादव ने 21139 मतों के अंतर से राजकुमार राय को पराजित कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जुलाई 2022 मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुये तब तेज प्रताप यादव पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाये गये।

वर्ष 2025 के चुनाव में तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल ' के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।इस बार महुआ से ही दोबारा चुनाव मैदान में उतरकर तेज प्रताप अपने पुराने गढ़ को फिर से फतह करने की कोशिश में हैं। हालांकि इस बार उनके सामने राजद उम्मीदवार और वर्तमान विधायक मुकेश रोशन के साथ-साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिह भी मैदान में हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प और कड़ा माना जा रहा है। महुआ सीट तेज प्रताप यादव के लिए खास मायने रखती है, क्योंकि यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शानदार शुरुआत की थी। तेजप्रताप जहां इस चुनाव में सियासी पिच पर 'हैट्रिक' लगाने की फिराक में हैं, वहीं उनके साथ राजद से निष्काषित किये जाने के बाद खुद को साबित करने की चुनौती भी है।

गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस वर्ष 25 मई को एक महिला के साथ श्री तेजप्रताप यादव का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी और परिवार से निष्काषित कर दिया था। इसके बाद श्री यादव ने अपनी अलग पार्टी का गठन किया है।

देखना दिलचस्प होगा कि इस विधानसभा चुनाव में हाइप्रोफाइल महुआ सीट पर तेजप्रताप अपना 'तेज' दिखा पाते हैं या फिर 'निस्तेज 'हो जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित