सिवनी, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज महिला हत्या का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
घटना 26 सितंबर को सिद्धेश्वर कॉलोनी, धूमा में घटी, जहां सविता साहू का गला रेता हुआ शव घर से बरामद हुआ था। प्रार्थी इन्द्रकुमार गोल्हानी की रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी अच्छेलाल प्रजापति (33), सुनील उर्फ सोनू राय (40) और शंकर उर्फ गोलू साहू (37) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।
जांच में सामने आया कि मृतका और मुख्य आरोपी अच्छेलाल के बीच व्यक्तिगत संबंध और पैसों का विवाद था। मृतका लगातार रुपये की मांग कर रही थी और उस पर साथ रहने का दबाव डाल रही थी। वहीं, सुनील राय पर भी भारी उधारी थी। इससे बचने के लिए तीनों ने मिलकर सविता साहू की हत्या की साजिश रची और 26 सितंबर को घर में घुसकर गला रेत दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित