सिरसा, सितंबर 25 -- राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी सोच को साकार रूप देते हुए गुरुवार से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है, जो महिला सशक्तिकरण को और मजबूत करने का काम करेगी।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सहायता दी जाएगी। यह महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए सरकार की एक बड़ी सौगात है।
श्री बराला ने गुरुवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। नागरिक अस्पताल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किए गए। इससे पहले मुख्यातिथि सुभाष बराला की गरिमामयी उपस्थिति में जिला नागरिक अस्पताल सिरसा के ओपीडी ब्लॉक के नवीनीकरण का उद्घाटन भी हुआ और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप का अवलोकन करते हुए एक-एक स्टॉल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद बराला ने कहा कि भारतीय संस्कृति सबसे प्राचीन व श्रेष्ठ संस्कृति है, जिसमें नारी को पूजनीय माना गया है। नवरात्रों के अवसर पर हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर माताओं व बेटियों को बड़ा सम्मान दिया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की सोच अंत्योदय की थी, जिसका अर्थ है समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना। हरियाणा सरकार इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के विकास को नई दिशा दे रही है।
कार्यक्रम में उपायुक्त शांतनु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरूप, जिलाध्यक्ष भाजपा सिरसा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, प्रदेश सचिव नेता सुरेंद्र आर्य, पूर्व चेयरमैन गुरदेव राही, प्रदीप रातुसरिया, रोहताश जांगड़ा सहित जिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित