पटना , अक्टूबर 03 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अमिट योगदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज 25 लाख महिला लाभुकों के खाते में 10-10 हजार रुपये का हस्तांतरण किया है। उन्होंने कहा कि यह योजना आधी आबादी के स्वावलंबन और महिलाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही बिहार के सामाजिक-आर्थिक विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगी।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' श्री कुमार की दूरदृष्टि का प्रमाण है, और इस योजना के तहत अब तक दो चरणों में एक करोड़ महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं। आगे के चरणों में राशि हस्तांतरित करने की तिथि भी घोषित की गई है।नीतीश सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के हर परिवार की एक महिला इस योजना का लाभ पाए, कोई पात्र महिला इस कल्याणकारी योजना वंचित न रहे।

श्री कुशवाहा ने कहा कि 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के छह महीने के बाद आकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने बीते 20 वर्षों के शासन में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो अनूठा उदाहरण स्थापित किया है, वह आने वाली सदियों तक प्रेरणा का स्रोत रहेगा और जब भी महिला सशक्तिकरण की बात होगी, उनका योगदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित