कोलंबो , अक्टूबर 04 -- ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमों के बीच महिला एकदिवसीय विश्वकप का शनिवार को होने वाला पांचवां मुकाबला लगातार हो रही बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।

बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द होने के कारण ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया। लीग मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है, इसलिए अंक बांटे गये। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में एक जीत और एक रद्द मैच के साथ तीन अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। वहीं श्रीलंका का दो मैच में एक हार और एक रद्द के साथ एक अंक है और वह तालिका में पांचवें नंबर पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित