नयी दिल्ली, सितबंर 26 -- नता दल यूनाईटेड (जदयू )सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बिहार में महिला रोजगार योजना के शुभारंभ पर कहा कि यह योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम उपलब्धि साबित होगी ।

श्री कुमार ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि पहले महिलाएं घर से बाहर कदम रखने में संकोच करती थी लेकिन महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के कारण आज बिहार की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैँ। आने वाले समय में बिहार पूरे देश में पहला स्थान पर रहेगा। बिहार के हर जिले में ऐसी ही योजनाओं के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाकर जागरुक बनाने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित