श्रीगंगानगर , नवंबर 19 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के दौरान बीएलओ पूजा शर्मा (35) बुधवार को दोपहर खाटलबाना क्षेत्र में घर-घर जाकर फॉर्म भरवाते समय चक्कर आने से बेहोश होकर गिर पड़ीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अनुसार एसआईआर लक्ष्य पूरा करने का अत्यधिक दबाव कर्मचारियों को अवसाद और शारीरिक थकान की ओर धकेल रहा है। महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार कलवानिया ने बताया कि वॉट्सऐप ग्रुपों में लगातार संदेश और उच्चाधिकारियों की फटकार से कर्मचारी मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

कलवानिया ने मांग की कि पूजा शर्मा को तत्काल बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए और एसआईआर कार्य को अधिक मानवीय तरीके से संचालित किया जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

घटना के बाद शाम को कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और पूजा शर्मा की कुशलक्षेम पूछी। इससे पहले कलेक्ट्रेट के बाहर महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया। बीएलओ पर दबाव बंद करो' और 'मानसिक प्रताड़ना रोको' नारे लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित