सीहोर , दिसम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय पर इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित बिलकीसगंज जोड़ पर आज शुक्रवार को दोपहर में हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। आष्टा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत द्वारा चलायी जा रही तेज रफ्तार लाल थार अचानक आनियंत्रित होकर सामने से गुजर रही बाइक पर चढ़ गई, जिससे बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक को रौंदने के बाद भी थार की रफ्तार कम नहीं हुई। आनियंत्रित वाहन आगे बढ़ते हुए सड़क किनारे कंबल बेच रहे दो मजदूरों को भी कुचलती चली गई। देखते ही देखते हाईवे का दृश्य खून से लाल हो गया और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

हादसे में रातीबड़ निवासी विजय राजोरिया (46), उनके भाई ह्रदेश राजोरिया (40), कोयलखेड़ी घोंसला उज्जैन के वकील बंजारा (28) और लखन बंजारा (18) गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर भोपाल रेफर किया गया। वहां निजी अस्पताल में विजय राजोरिया ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन की स्थिति अभी भी गंभीर है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने आरोपी SI पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी थार एमपी 04 जेडडब्ल्यू 7803 जब्त कर ली है। थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि हादसा वाहन की तेज रफ्तार और नियंत्रण में लापरवाही के चलते हुआ है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित