भरतपुर , दिसम्बर 29 -- राजस्थान में डीग जिला मुख्यालय पर पति की मृत्यु के एक महीने बाद रविवार देर रात एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नई सड़क पर रहने वाली 28 वर्षीय मधु ने अपनी तीन पुत्रियों वर्षा (सात), नेहा (चार) और पायल (दो) को जहरीला खिलाकर खुद भी उसका सेवन कर लिया। इससे सभी की हालत बिगड़ गयी।
पुलिस ने बताया कि सभी को डीग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर के आरबीएम जनाना अस्पताल भेज दिया। वहां चारों की हालत बेहद गंभीर बताई गयी है।
महिला के इस कदम के पीछे आर्थिक तंगी एक बड़ा कारण बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला के पति की पिछले महीने ही मौत हाे गयी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित