भोपाल , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग की साख को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पीएचक्यू में पदस्थ एक महिला डीएसपी पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला अधिकारी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार, मामला भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थी। इस दौरान महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में दाखिल हुईं और बैग से दो लाख रुपए व मोबाइल निकालकर चली गईं। जब फरियादी ने जांच की तो मोबाइल और नकदी दोनों गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी डीएसपी को घर में आते-जाते देखा जा सकता है। फुटेज में जाते वक्त उनके हाथ में नोटों की गड्डियां भी साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी से मोबाइल बरामद कर लिया है, लेकिन नकदी अब तक नहीं मिली है।
फिलहाल आरोपी डीएसपी फरार है और जहांगीराबाद थाना पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस पूरे मामले पर एसीपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और आरोपी अधिकारी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, पुलिस मुख्यालय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कल्पना रघुवंशी को नोटिस जारी किया है। विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित