कौशांबी , नवंबर 18 -- भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने उनके एक महिला के मकान पर कब्जा करने के आरोप को गलत बताया है और कहा कि इसे लेकर वह मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका भरवारी की राजदुलारी ने अपने मकान पर कूट रचना कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित सात व्यक्तियों के विरुद्ध सोमवार देर रात को खराज थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी।
पूर्व विधायक ने आज मीडियाकर्मियों को सफाई देते हुए कहा है कि महिला का आरोप है कि 2004 उसके मकान का गलत दाखिल-खारिज किया गया और कब्जा कर लिया गया जब कि उस समय वह नगर पंचायत अध्यक्ष नहीं थे ना ही उनका मकान से कोई लेना-देना है। वादिनी के पति शिव शंकर का उसके चाचा से परिवारिक विवाद है। राजनीतिक साजिश के तहत विरोधियों ने उनका नाम रिपोर्ट में शामिल कराया गया है ।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह एफआईआर करेंगे और मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित