बाड़मेर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में बाड़मेर के सेड़वा थाना क्षेत्र में भंवार गांव में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बुधवार को बताया कि छह अक्टूबर को भंवार गांव में सुथारों की ढाणी में ममता सुथार (40) की हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वह खुद मौके पर और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
श्री मीणा ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान बाद मृतका के रिश्ते में भतीजे मदन लाल सुथार (24) निवासी भंवार की गतिविधियां संदिग्ध पाई। इस पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी मदनलाल ने बताया कि घटना वाले दिन वह डिश सही करने के बहाने ममता के घर गया। महिला को घर में अकेला पाकर उसने जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। महिला ने इसका कड़ा विरोध किया और जोर से चिल्लाने लगी। इस पर आवेश में आकर मदनलाल ने कमरे में रखे क्रिकेट बैट से ममता के सिर पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित