सूरजपुर , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम सोनवाही में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है।

पुलिस ने इस मामले में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। घटना 25 अक्टूबर की है जब सुरमिला राजवाड़े (37) सब्जी बेचने अंबिकापुर गई थीं, लेकिन रात में घर नहीं लौटीं। 26 अक्टूबर की सुबह उनका शव सोनवाही चौक के पास एक गढ्ढे में मिला था।

पुलिस ने इस मामले में 26 अक्टूबर को ही भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हत्या बताया गया।

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गहन जांच के बाद ऑटो चालक राहुल कुशवाहा को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने महिला को अंबिकापुर से वापस लौटते समय ऑटो में बिठाया था। सोनवाही चौक पर उसने महिला के साथ दुर्व्यवहार का प्रयास किया, लेकिन महिला के विरोध करने और लोगों को बताने की धमकी देने पर उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ऑटो जब्त कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित