हमीरपुर , नवम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में शुक्रवार को महिला के दो हत्यारोपियो को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में 12 दिन पहले रीवन गांव के पास महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था। उसके हाथ में गायत्री लिखा हुआ था। साथ ही उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसकर हत्या करना पाया गया था। छतरपुर के थाना चंदला के गांव सिंहपुर निवासी सुरेश प्रजापति ने चंदला थाना में 31 मार्च 2024 को अपनी पत्नी गायत्री प्रजापति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
जांच में पुलिस को जानकारी हुई कि गायत्री प्रजापति को बांदा जिले के थाना अतर्रा के गांव बरहेंडा निवासी उसका जीजा रामसुफल प्रजापति उसे भगा ले गया था। गायत्री की हत्या पर उसके पति सुरेश व अन्य गायत्री के परिजनों ने जीजा रामसुफल और मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुरदहा निवासी उसके दोस्त सोनू यादव पुत्र जगदेव द्वारा हत्या किये जाने की शंका जाहिर की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित