शिमला, सितंबर 24 -- हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने ऊना जिले में हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के एक युवा अधिकारी पर एक युवती की ओर से लगाये गये यौन शोषण के आरोपों को गंभीरता से लिया है।
आयोग की अध्यक्ष विद्या देवी ने आज कहा कि उन्होंने ऊना के पुलिस अधीक्षक को फोन किया और उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा "पुलिस अधीक्षक ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।"आयोग प्रमुख ने कहा कि यह मामला सरकारी कर्मचारियों की जवाबदेही की सख्त ज़रूरत को दिखाता है। उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया कि आयोग जांच पर बारीकी से नज़र रख रहा है। हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद अधिकारी फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित