भुवनेश्वर , जनवरी 06 -- ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर के प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में ओड़िशा प्रशासनिक सेवा की एक महिला अधिकारी पर स्थानीय भाजपा नेता और उसके समर्थकों के हमले के विरोध में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी सामान्य कामकाज ठप रहा।

कर्मचारियों की मांग है कि आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। उनका कहना है कि ड्यूटी पर तैनात महिला अधिकारी पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस निष्क्रियता दिखा रही है। कर्मचारियों ने कहा, "विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक दोषियों को जेल में नहीं डाला जाता। हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के सदस्य हमें धमकाते हैं और हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसी घटनाएं नियमित हो गयी हैं।"यह घटना दो जनवरी की है, जब भाजपा नेता ललित कुमार बेहरा अपने समर्थकों के साथ राजनगर ब्लॉक विकास अधिकारी तिलोत्तमा प्रुष्टी के चैम्बर में घुस गया और उन्हें कुछ आधिकारिक कार्य करने के लिए धमकाया। बाद में उन पर हमला करने का भी प्रयास किया । ललित कुमार बेहेरा भाजपा टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुका हैं, हालांकि वह हार गया था। पूरी घटना कार्यालय कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है। पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

राजनगर थाने के अधिकारी बैकुंठनाथ पाधी ने बताया, "हमने राजनगर पंचायत समिति की अध्यक्ष प्रतिवा पात्रा और जिला ओएएस संघ की दर्ज की गयी दो अलग-अलग शिकायतों के बाद मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच चल रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।"जिला ओएएस एसोसिएशन ने भी शिकायत दर्ज कराई है और आपात बैठक में सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग का प्रस्ताव पारित किया। केंद्रपाड़ा कलेक्टर रघुराम आर. अय्यर ने कहा, "इस मामले को पुलिस अधीक्षक के पास तेजी से जांच और प्राथमिकी में नामित लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।"घटना की निंदा करते हुए ओएएस एसोसिएशन के प्रमुख और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नवकृष्ण जेना ने राज्य ओएएस एसोसिएशन को सूचित कर दिया है और उनसे दखल देने का अनुरोध किया है। उन्होंने आगे कहा कि जिला कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित