कोण्डागांव , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने यहां एनसीसी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी आर्थिक और सामाजिक मांगों को रेखांकित किया। धरना प्रदर्शन के उपरांत महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वे वर्षों से मिशन के अंतर्गत कार्यरत हैं, लेकिन उन्हें न तो पर्याप्त मानदेय मिल रहा है और न ही आवश्यक संसाधन। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तीव्र होगा।
महिलाओं की आठ सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से वर्तमान 1910 रुपये प्रतिमाह मानदेय को सम्मानजनक स्तर तक बढ़ाने, छत्तीसगढ़ शासन न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुरूप मानदेय देने, लोकोस, वीपीआरपी एवं लक्षपति दीदी के ऑनलाइन कार्यों का बकाया भुगतान तत्काल करने की मांग शामिल है। इसके अलावा महिलाओं ने सभी कैडरों को मोबाइल प्रदान करने, नेट खर्च, दैनिक भत्ता व यात्रा भत्ता देने, मानदेय का नियमित बैंक हस्तांतरण, नियुक्ति पत्र जारी करने, सेवाओं के नियमितीकरण और समस्याओं के निराकरण हेतु स्थायी तंत्र गठित करने की मांग भी रखी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित