बैतूल , अक्टूबर 6 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम करपा में महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया और महिला थाना प्रभारी मोनिका पटले को ज्ञापन सौंपकर गांव में अवैध शराब की बिक्री तुरंत बंद करने की मांग की।
महिलाओं ने बताया कि गांव में कई जगह खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे माहौल बिगड़ रहा है। शराब पीकर लोग घरों के बाहर हंगामा करते हैं और गाली-गलौज की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है और परिवारों में कलह बढ़ रही है।
ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन से करपा को 'शराब मुक्त गांव' घोषित करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगी, तो वे सामूहिक आंदोलन शुरू करेंगी।
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और कार्रवाई के लिए पुलिस की विशेष टीम गांव भेजी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध शराब बेचते पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित