संगरूर , नवंबर 14 -- उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि उनकी संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रही योजनाओं का विस्तार करेगी।

श्री खन्ना भिवानीगढ़ के गांव बखोंपीर में महिलाओं से रूबरू हुए। यहां उन्होंने उम्मीद संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट 'भैणां दी उम्मीद' के साथ जुड़ी महिलाओं के साथ अब तक चलायी जा रही योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। प्रोजेक्ट प्रभारी राजविंद्र कौर ने मौजूदा कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि यहां ड्रोन दीदी, दोने प्लेट आदि बनाने के कार्यों के साथ जुड़कर सैकड़ों महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीद फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है, और पहले जहां वह अपने परिवार पर निर्भर थी अब परिवार की मदद कर रही हैं।

श्री खन्ना ने मौजूदा परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि उम्मीद संस्था के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा गांव के विकास के लिए कई योजनाओं को शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित