मलप्पुरम , नवंबर 25 -- केरल में मलप्पुरम के जिला कलेक्टर वी आर विनोद ने महिलाओं सहित कई लोगों के सामने धोती उतारने के आरोपी एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को मंगलवार को निलंबित कर दिया।
यह घटना थवानूर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित गणना प्रपत्रों के सत्यापन के दौरान पैदा हुए एक विवाद के दौरान हुई। पोन्ननी ब्लॉक ऑफिस के एक कर्मचारी वासुदेवन की धोती उतारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
वासुदेवन की यह वीडियो सामने आने के बाद उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया। वह थवानूर विधानसभा में अनाप्पडी वेस्ट एलपी स्कूल के वॉर्ड संख्या 38 के बीएलओ थे। जिला अधिकारी ने वासुदेवन से इस घटना के बारे में एक आधिकारिकस्पष्टीकरण भी मांगा है।
यह घटना 20 नवंबर को अनाप्पडी स्कूल परिसर में हुई। कई लोगों ने स्कूल में पुनरीक्षण फॉर्म बंटने का विरोध करते हुए कहा कि ये उनके घरों में उन्हें मिलने चाहिए। बीएलओ और जनता के बीच बहस बढ़ती चली गयी, इसी दौरान एक शख्स ने लड़ाई का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
वासुदेवन को कथित रूप से इस पर गुस्सा आ गया और उन्होंने कैमरे के सामने अपनी धोती खोल दी। सूत्रों के अनुसार, वासुदेवन का बयान रिकॉर्ड करने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। वॉर्ड 38 की जिम्मेदारियां फिलहाल बीएलओ प्रसीना को सौंपी गयी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित