बीकानेर , दिसम्बर 08 -- राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण की दिशा में उल्लखेनीय कार्य कर रही है।
श्रीमती बाघमार सोमवार को बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आठ दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अमृता हाट मेले में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद प्रदर्शन और विक्रय के लिए रखे गए हैं। अधिक से अधिक लोग इनका अवलोकन करें और इन उत्पादों को खरीदकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएं।
श्रीमती बाघमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। लाडो प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रमुख हैं। महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो समाज, राज्य और राष्ट्र तीव्र गति से प्रगति करेगा। उन्होंन कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिया महिलाएं छोटे-छोटे प्रयास करें। सरकार इन्हें सदैव महिलाओं के साथ है।
इससे पहले श्रीमती बाघमार ने फीता काटकर अमृता हाट मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया और महिलाओं से कार्य संबंधी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत सरिता धायल को 29 लाख 75 हजार रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जसनाथ संप्रदाय का प्रसिद्ध अग्नि नृत्य इस दौरान विशेष रहा। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ ने किया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित