नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी ने गुरुवार को कहा कि जब युवा महिलाएं बिना किसी रुकावट के अपने सपनों को पूरा कर पाती हैं तो भारत की विकास यात्रा और भी मज़बूत होती है।
श्री चौधरी ने आज राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला), पानीपत में गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। उन्होंने ज़ोर दिया कि जब युवा महिलाएं बिना किसी रुकावट के अपने सपनों को पूरा कर पाती हैं, तो भारत की विकास यात्रा और भी मज़बूत होती है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा हमेशा से ही ज़बरदस्त ऊर्जा, टैलेंट और खेल में बेहतरीन प्रदर्शन की धरती रही है, जहां के युवा लगातार देश का नाम रोशन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया गर्ल्स हॉस्टल यह सुनिश्चित करेगा कि ज़्यादा से ज़्यादा युवा महिलाएं आत्मविश्वास के साथ हाई-स्किल करियर के रास्ते पर आगे बढ़ें और विकसित भारत में महत्वपूर्ण योगदान दें।
उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा घोषित स्किलिंग फॉर एआई रेडीनेस( एओएआर) चैलेंज का ज़िक्र करते हुए छात्रों और युवाओं से इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने, एआई कोर्स करने और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इसमें भाग लेने के लिए नॉमिनेट करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज एआई सीखने से सभी सेक्टरों में नए अवसरों के दरवाज़े खुलते हैं, जिससे हर सीखने वाला, चाहे उसका बैकग्राउंड कुछ भी हो, भविष्य के लिए तैयार होने और भारत के डिजिटल और आर्थिक बदलाव को आकार देने के लिए सशक्त बनता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित