हैदराबाद , दिसंबर 24 -- तेलुगु फिल्मों और रियलिटी शो 'बिग बॉस तेलुगु' के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता शिवाजी को महिलाओं के पहनावे पर की गई अपनी टिप्पणियों के कारण भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
अपनी आगामी फिल्म 'दण्डोरा' के एक कार्यक्रम के दौरान शिवाजी ने सुझाव दिया था कि महिलाओं को "गरिमा और सुंदरता" बनाए रखने के लिए साड़ी जैसे पारंपरिक वस्त्र पहनने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे या अंग-प्रदर्शक कपड़े ग्लैमर का प्रतीक नहीं होते और अभिनेत्रियों को शरीर दिखाने के बजाय शालीनता को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उनकी इन टिप्पणियों का फिल्म उद्योग की महिलाओं ने कड़ा विरोध किया। हैदराबाद के 'मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' में 100 से अधिक महिला पेशेवरों ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इन टिप्पणियों को महिलाओं के पहनावे पर पहरेदारी या मोरल पुलिसिंग और प्रतिगामी पुरुषवादी सोच को बढ़ावा देने वाला बताया।
विवाद बढ़ने के बाद शिवाजी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए स्वीकार किया कि उनके शब्द अनुचित थे। उन्होंने अपने संदेश में कहा, "दण्डोरा के कार्यक्रम में अभिनेत्रियों की सुरक्षा के संदर्भ में मैंने जो कुछ भी कहा, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ। मेरी मंशा अच्छी थी, लेकिन उन शब्दों का चुनाव गलत था। मुझे इसका गहरा पछतावा है। मैं हमेशा मानता हूँ कि महिला 'महाशक्ति' है। मेरी ओर से हार्दिक क्षमा याचना।"मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने इस मामले को हल हुआ माना है, लेकिन तेलंगाना राज्य महिला आयोग ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने शिवाजी को पूछताछ के लिए 27 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित