सोनीपत, सितंबर 25 -- हरियाणा के सोनीपत में लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर खरखौदा में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त सुशील सारवान ने उपस्थित महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए कारगर सिद्घ होगी। इस योजना के तहत एक लाख कम वार्षिक आय वाले परिवारों की 23 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि इन कैंपों के माध्यम से सभी पात्र महिलाओं का पंजीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यही लक्ष्य है कि जिला में कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि पात्र महिलाएं स्वयं भी अपने मोबाईल के माध्यम से लाडो लक्ष्मी योजना पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करें और दूसरी महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त करवाने में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं को पोष्टिiक आहार के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला किसी भी परिवार के विकास का मूल आधार है, इसलिए अगर महिला स्वस्थ होगी तो वहां परिवार हमेशा आगे ही बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोष्टिक आहार के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए लगाई गई स्टॉल का भी निरीक्षण करते हुए अलग-अलग व्यंजनों को चखा। इस दौरान उन्होंने छोटी बच्ची अवनी को भी पोष्टिक आहार खिलाया। इस मौके पर उन्होंने सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां पर अस्पताल द्वारा लोगों को दी जाने वाले स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें क्योंकि हर डॉक्टर का यही पहला कत्र्तव्य है। इस मौके पर उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाली महिलाओं को पंजीकरण पत्र भी वितरित किए।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने वीसी के माध्यम से आनलाईन मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन भी सुना।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित