जशपुर , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री सिंह आज पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने सभी थाना-चौकी प्रभारियों और विवेचकों को निर्देशित किया कि नवंबर 2025 के अंत तक लंबित प्रकरणों की पेंडेंसी को पांच प्रतिशत के भीतर लाया जाए।

बैठक में जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। एसएसपी ने अनुविभागवार लंबित अपराध, चालान, मर्ग और शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की। लंबित मामलों के त्वरित निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करने पर थाना प्रभारी आस्ता और चौकी प्रभारी दोकड़ा को नकद प्रोत्साहन दिया गया, जबकि अपराध निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर चौकी मनोरा के एएसआई शांति प्रमोद टोप्पो पर अर्थदंड लगाया गया।

एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब, गौ-तस्करी, गांजा तस्करी, नशीली दवाओं, जुआ-सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस मुख्यालय और आईजी कार्यालय से जारी परिपत्रों के पालन की भी समीक्षा की।

ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों पर उन्होंने साइबर सेल को तत्काल कार्रवाई और तकनीकी सहयोग तेजी से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साइबर पोर्टल और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निपटारा अनिवार्य किया गया।

यातायात सुधार को लेकर एसएसपी ने कहा कि ओवरस्पीड, नशे में वाहन चलाना, तीन सवारी बैठाना और तेज हॉर्न बजाने वालों पर कठोर चालानी कार्रवाई की जाए। ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य और लंबित आई-रेड प्रकरणों के निपटारे पर भी जोर दिया गया। स्कूल विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश विशेष रूप से दिए गए।

उन्होंने विवेचना की गुणवत्ता सुधारने पर जोर देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर जांच पूर्ण की जाए और दोषसिद्धि दर बढ़ाने हेतु विवेचना को मजबूत किया जाए। राजपत्रित अधिकारियों को विवेचकों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग, पैदल मार्च, कांबिंग गश्त और शाम के समय विज़िबल पुलिसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि कोई भी शिकायतकर्ता थाना से निराश नहीं लौटे प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष व समयबद्ध निपटारा अनिवार्य है।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले सहित सभी अधिकारी और थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित