जयपुर , दिसम्बर 10 -- महा अरोवा इंडिया एलएलपी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'अरोवा नेचुरल मिनरल वाटर' का बुधवार को शुभारंभ किया।

कंपनी ने यहां इसके आधिकारिक शुभारंभ की घोषणा के अवसर पर मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अरोवा नेचुरल मिनरल वाटर के संस्थापक राहुल अरोड़ा ने कहा "अरोवा का उद्देश्य शुरुआत से ही लोगों तक सबसे शुद्ध और लाभदायक पानी पहुंचाना रहा है। हमारे पानी में मौजूद हर मिनरल प्राकृतिक रूप से स्रोत से आता है और यह कोई इंजीनियर्ड पानी नहीं बल्कि प्रकृति द्वारा दिया गया शुद्ध उपहार है।"उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अरोवा ऐसा जल लेकर आया है जो साधारण पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर से बिल्कुल अलग है जो यह पूरी तरह प्राकृतिक है एवं आवश्यक मिनरल्स से भरपूर है।

अरोवा के प्रमोटर्स प्रतीक वर्मा एवं सुधांशु पांडा ने कहा कि अरोवा का विजन पूरी तरह पैन-इंडिया है। राजस्थान हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण राज्य है, न केवल इसकी आर्थिक प्रगति के कारण बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह देश का एक प्रमुख टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी हब है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आने वाले समय में अरोवा राजस्थान के होटलों, रेस्टोरेंट्स, कैफे, लग्जरी रिसॉर्ट्स, वेलनेस सेंटर्स और प्रीमियम संस्थानों की पहली पसंद बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित