महासमुंद , दिसंबर 17 -- ) छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 1971 में भारत की पाकिस्तान पर विजय की उपलक्ष में मंगलवार को 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस दौरान शहीदों के परिजनों और अग्निवीर के लिए चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त किये थे। भारतीय सैनिकों ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया था। इसी युद्ध के परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हुआ, जिसे आज बंगलादेश के नाम से जाना जाता है। इस गौरवपूर्ण जीत की स्मृति में देशभर में 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।

विजय दिवस की 54वीं वर्षगांठ और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक जिला इकाई महासमुंद द्वारा 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट कोसा हेडक्वार्टर रायपुर के कर्नल अभिषेक यूनियाल रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहीद जवानों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित