महासमुंद , अक्टूबर 08 -- ) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग -53 पर बुधवार को मवेशी को बचाने के प्रयास में एक कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया चन्द्रपुर से धनबाद (झारखंड) जा रही स्विफ्ट कार जेएच 10 सीजे1511 जामपाली के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार परिवार चन्द्रपुर से किसी कार्य से लौट रहा था। इसी दौरान बीच सड़क में अचानक मवेशी आ जाने पर चालक ने गाड़ी को बचाने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी।
हादसे में शमा खान (32), जरीन खान (नौ) और आतीश खान (19) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं अफरोज खान एवं सिबू खान गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी मृतक और घायल धनबाद, झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित