महासमुंद , नवंबर 17 -- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को लेकर प्रशासन ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाते हुये पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान मिली अनियमितताओं के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
श्री लंगेह के निर्देशों के आधार पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने बूथ स्तर के कार्यों की निगरानी कर रहे कुल नौ पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये नोटिस सिविल सेवा आचरण नियम 1965 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत जारी हुए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन भूतड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नोटिस पाए जाने वालों में सरायपाली के तीन, पिथौरा के दाे, बागबाहरा के एक तथा महासमुंद विकासखंड के तीन पटवारी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार एसआईआर प्रक्रिया राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि पुनरीक्षण कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण शुद्धता के साथ संपन्न करना अनिवार्य है। भविष्य में भी यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित