महासमुंद , दिसंबर 01 -- ) छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी स्थित फ्लोटेक्स सोलर प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार को सैकड़ों श्रमिकों ने शोषण और अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन उनसे 12-12 घंटे तक काम करवाता है, मजदूरी बेहद कम (14 हजार रुपये) दी जाती है, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते और पीएफ की भी कटौती नहीं की जा रही है।

प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने बताया कि फैक्ट्री में तीन ठेकेदारों के माध्यम से करीब 300 मजदूर कार्यरत हैं, जिनमें 30-35 महिलाएं भी शामिल हैं। काम पर रखने के समय मजदूरी बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। सुरक्षा के नाम पर केवल हेलमेट व दस्ताने दिए जाते हैं, वह भी सभी मजदूरों को नहीं।

श्रमिकों के अनुसार शिकायत करने पर ठेकेदार काम से निकाल देने की धमकी देते हैं। नियमानुसार दैनिक 8 घंटे कार्य अवधि निर्धारित है, लेकिन मजदूरों का दावा है कि उन्हें 12 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता है और अतिरिक्त भुगतान भी नहीं दिया जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित