पुणे , जनवरी 02 -- महाराष्ट्र की पुणे नगर निगम (पीएमसी) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पार्षद निर्विरोध चुने गए है।
जानकारी के अनुसार भाजपा उम्मीदवार मंजूषा नागपुरे वार्ड नंबर 35 (सनसिटी-माणिक बाग) से और वार्ड नंबर 35डी से श्रीकांत जगताप निर्विरोध चुने गए हैं। इस सामान्य सीट से श्रीकांत के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नितिन गायकवाड़ ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
इसी तरह वार्ड नंबर 35 से मंजूषा नागपुरे निर्विरोध चुनी गई। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन सभी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
इस वार्ड में कुल छह नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से दो जांच के दौरान खारिज कर दिए गए जबकि बाकी तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित