वर्धा , दिसंबर 03 -- महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव आयुध डिपो में बुधवार सुबह पुराने गोला-बारूद को नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान हुए धमाके में एक आम नागरिक की मौत हो गयी।

मरने वाले की पहचान केलापुर गांव के रहने वाले संदीप भालाजी तुमदम (40) के तौर पर हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, संदीप जब वहां से कबाड़ इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था तभी आयुध का एक टुकड़ा फट गया। इस विस्फोट में संदीप को गहरी चोटें आयीं।

रक्षा मंत्रालय की ओर से संचालित यह डिपो नियमित तौर पर पुराने गोला-बारूद को ज़मीन में गाड़कर और नियंत्रित धमाकों में नष्ट कर देता है। अधिकारियों ने कहा कि खतरों के बारे में बार-बार चेतावनी दिये जाने के बावजूद, स्थानीय लोग इन धमाकों के बाद पीतल और लोहे के टुकड़े उठाने के लिए अक्सर इलाके में घुस जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित